Advertisment

शादी समारोह में बड़ा हादसा, मटकोड़वा रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत

author-image
Vinod Kumar
New Update
शादी समारोह में बड़ा हादसा, मटकोड़वा रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत
Advertisment
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार की रात शीदी समारोह में चल रही हल्दी की रस्म के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में 11 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं, जबकि छह महिलाएं घायल हुई हैं। बता दें कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में रात करीब 9 बजे सभी लोग हल्दी के दिन मटकोड़वा की रस्म के लिए कुंए पर पहुंचे थे। हादसा नौरंगिया गांव में उस वक्त हुआ, जब कुआं पूजन की रस्म के लिए महिलाएं व बच्चियां इकठ्ठा थीं। भीड़ अधिक होने के चलते बच्चियां व महिलाएं कुएं की मुंडेर और कुएं पर बने लोहे की जाली पर बैठीं थीं। अचानक से जाली टूट गई और बच्चियां व महिलाएं कुएं में गिर गईं। उन्हें बचाने में भी कई महिलाएं कुएं में जा गिरी। इसके बाद कुछ युवक रस्सियों के सहारे कुएं में उतरे और रेस्क्यू शुरू किया हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से महिलाओं को कुएं से बाहर निकालने का काम शुरू किया। हादसे में घायल लोगों को पहले नेबुआ नौरंगिया अस्पताल पहुंचाया गया, बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 13 women die after falling in well during marriage ceremony in UP Kushinagar हादसे के बाद गांव के ही एक युवक ने बताया कि एम्बुलेंस के लिए कई बार फोन किया गया था। दस लोगों ने समय-समय पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन मदद करने कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची। ये हालात तब देखने को मिले जब घटनास्थल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर ही एक अस्पताल मौजूद है। हादसे के बाद जब मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो प्राइवेट जीप और पुलिस की गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। Kushinagar mishap death toll rises to 13 हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख प्रकट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।' publive-image इसके साथ ही पीएम मोदी ने कुशीनगर हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा, कुशीनगर में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से 2-2 लाख रुपये घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।-
up marriage-ceremony 13-women-died kushinagar
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment