Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,37,621 मौतें, मामलों में आ रही कमी

Written by  Arvind Kumar -- December 01st 2020 02:08 PM
देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,37,621 मौतें, मामलों में आ रही कमी

देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,37,621 मौतें, मामलों में आ रही कमी

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस की वजह से 482 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,37,621 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। एक दिन में COVID19 के 31,118 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,62,810 पहुंच गई है। [caption id="attachment_453922" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,37,621 मौतें, मामलों में आ रही कमी[/caption] बता दें कि देश में सक्रिय मामले अब 4,35,603 हैं। 41,985 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 88,89,585 हो गई है। कल (30 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,13,49,298 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,69,322 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल [caption id="attachment_453920" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,37,621 मौतें, मामलों में आ रही कमी[/caption] हरियाणा में अब तक 234126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 213336 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त 18362 कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं कोरोना से अब तक 2428 लोगों की मौत हो चुकी है। [caption id="attachment_453923" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,37,621 मौतें, मामलों में आ रही कमी[/caption] इस बीच कोरोना वायरस वैक्सीन की उम्मीद लोगों में जग गई है। वैक्सीन अपने आखिरी चरण के ट्रायल से गुजर रही है। पीजीआई रोहतक में भी वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...