Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बेकाबू हो रहा कोरोना, हिसार में एक दिन में मिले 139 केस

Written by  Arvind Kumar -- August 27th 2020 12:18 PM
बेकाबू हो रहा कोरोना, हिसार में एक दिन में मिले 139 केस

बेकाबू हो रहा कोरोना, हिसार में एक दिन में मिले 139 केस

हिसार। (संदीप सैणी) हिसार वासियों को सावधान होने की जरूरत है। हिसार में कोरोना महामारी बेकाबू हो रही है! संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिला में कोरोना के नये हॉटस्पॉट और नई चेन बन रही हैं। बुधवार को जिला में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 100 का आंकड़ा पार गयी और कुल 139 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी। एचडीएफसी बैंक, ब्जाज फाइनेंस बैंक, सीएमसी अस्पताल, नोवा फर्टिलिटी और एचपी कॉटन मिल के बाद अब कोरोना महामारी की एंट्री शहर की बड़ी मार्केट पुष्पा कॉम्पलेक्स में भी हो गयी है। यहां कई दुकानदार व उनके कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही जिला मुख्यालय लघु सचिवालय में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 139 cases of Coronavirus found in one day in Hisar of Haryana स्वास्थ्य विभाग इन सब कोरोना संक्रमितों की जानकारी जुटाने और उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालकर उन्हें क्वरनटाइन या आइसोलेट करने में लगा हुआ है। इन नये संक्रमितों के बाद हिसार में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1919 पहुंच गयी है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो हिसार में 20 अगस्त से लेकर आज तक कुल 511 मामले एकदम से बढ़ गये हैं। 20 अगस्त को 44, 21 अगस्त को 56, 22 अगस्त को 43, 23 अगस्त को 96, 24 अगस्त को 59, 25 अगस्त को 74 व अब 26 अगस्त को 139 मामले बढ़ने के बाद हिसार में एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 590 पहुंच गयी है। खास बात ये है कि रिकवरी रेट 79 फीसदी से अधिक बना हुआ है। 139 cases of Coronavirus found in one day in Hisar of Haryana वहीं दूसरी तरफ बढ़ते मरीजों की संख्या के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना जांच का दायरा बढ़ा रहा है। अब विभाग की टीम लोगों के पास जा-जाकर रेपिड टेस्ट कर रही है। ऐसे ी विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया के नेतृत्व में विभाग की टीम बुधवार को पुष्पा कॉम्पलेक्स पहुंची और वहां 100 से अधिक लोगों के रेपिड टेस्ट के लिए सैम्पल लिए। वहां लोगों को हाथ के हाथ कुछ मिनटों में ही रिपोर्ट दे दी गयी, जिसमें से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। पॉजिटिव मिले लोगों को क्वरनटाइन किया गया और उनकी दुकानों को दो दिन के लिए बंद करवाया गया। डॉ. पूनिया ने बताया कि पुष्पा कॉम्पलेक्स में मोबाइल फोन की काफी दुकानें हैं और इनके दुकानदार ब्जाज फाइनेंस की चेन के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये रेपिड टेस्ट शहर में दूसरे बाजारों में भी किये जायेंगे। इससे पहले एचपी कॉटन मिल मय्यड़ में भी ये टेस्ट किये गये थे। वहां भी कोरोना की लंबी चेन मिली है और 50 से अधिक मामले उस फैक्ट्री में आ चुके हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...