Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हिमाचल में बड़ा कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 158 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

Written by  Arvind Kumar -- April 05th 2021 02:22 PM -- Updated: April 05th 2021 02:31 PM
हिमाचल में बड़ा कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 158 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल में बड़ा कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 158 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पर डलहौजी पब्लिक स्कूल के 158 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चंबा के सीएमओ राजेश गुलेरी ने बताया कि संक्रमितों को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है। [caption id="attachment_486672" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in Boarding School हिमाचल में बड़ा कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 158 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव[/caption] पहले भी इस स्कूल में कोरोना के मामले सामने आए थे। 29 मार्च को सामने आए इन मामलों के बाद कांट्रेक्ट ट्रेसिंग शुरू की गई। जिसके बाद ये नए मामले सामने आए हैं। यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा Coronavirus India : Daily case count crosses one lakh for the first time, past previous high of 97,894 casesहालांकि सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को पहले ही बंद करने का फैसला लिया हुआ है। साथ ही बोर्डिंग स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को लेकर एसओपी जारी की गई है। [caption id="attachment_486673" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in Boarding School हिमाचल में बड़ा कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 158 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव[/caption] बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है। 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है।


Top News view more...

Latest News view more...