Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

24 घंटे में मिले 17 हजार से अधिक कोरोना मरीज, 1 लाख के पार पहुंचे एक्टिव मरीज

Written by  Vinod Kumar -- July 01st 2022 10:47 AM
24 घंटे में मिले 17 हजार से अधिक कोरोना मरीज, 1 लाख के पार पहुंचे एक्टिव मरीज

24 घंटे में मिले 17 हजार से अधिक कोरोना मरीज, 1 लाख के पार पहुंचे एक्टिव मरीज

देश में कोरोना के मामलों पर आज फिर हल्की ब्रेक लगी है। कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। नए बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ने लगी थी, लेकिन आज कल के मुकाबले नए केसों में गिरावट आ है। देश में पिछले 24 घंटों में 17,070 नए कोरोना मामले सामने आए है। बीते 24 घंटों 23 मरीजों की मौत हुई है। पिछले कल भारत में कोरोना के 18 हजार 819 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 14,413 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक 4 करोड़ 28 लाख 36 हजार 906 मरीजों कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं, कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद से एक्टिव केसों की इजाफा हुआ है। इस समय भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,07,189 तक पहुंच गए हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.40 फीसदी पहुंच गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.59 फीसद पहुंच गया है। भारत में इस समय डेथ रेट 1.21 फीसदी पहुंच गया है। भारत में रिकवरी रेट 98.55 फीसदी है। वहीं, अब तक 4,28,36,906 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बता दें कि 23 नई मौतों के आंकड़ों में केरल के 15, महाराष्ट्र के तीन और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। Rohit-Sharma-ruled-out-due-to-Covid-19-4 इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, अब तक 86,28,77,639 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले कल 5,02,150 सैंपल की जांच बीते कल की गई थी। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 197.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।


Top News view more...

Latest News view more...