Advertisment

हरियाणा विधानसभा चुनाव: 1846 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, 7 तक नाम वापसी

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 1846 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, 7 तक नाम वापसी
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया के अंतिम दिन हरियाणा की 90 विधानसभा क्षेत्रों से 1263 नामांकन पत्र भरे गए हैं। पांच दिन चली नामांकन प्रक्रिया में 90 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1846 नामांकन पत्र भरे गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्तूबर, 2019 को की जाएगी और 7 अक्तूबर, 2019 तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।
Advertisment
publive-imageहरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोहतक में अंतिम दिन 62 नामांकन पत्र दाखिल हुए और आज तक कुल 90 नामांकन आए हैं। जिले के महम विधानसभा क्षेत्र से आज 24 और कुल 33 नामांकन भरे गए हैं। गढ़ी सांपला कलोई विधानसभा क्षेत्र से आज 10 और कुल 18, रोहतक विधानसभा क्षेत्र से आज 17 और कुल 20, कलानौर हलके से आज 11 और कुल 19 नामांकन दाखिल किए गए। यह भी पढ़ें : तंवर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, बोले- आम कार्यकर्ता की तरह करूंगा काम डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि महेन्द्रगढ जिला में अंतिम दिन 34 नामांकन पत्र दाखिल हुए और आज तक कुल 72 नामांकन भरे गए हैं। अटेली विधानसभा से आज 14 और कुल 19, महेन्द्रगढ विधानसभा से आज 10 और कुल 25, नारनौल विधानसभा से आज 5 और कुल 17 तथा नांगल चैधरी विधानसभा से आज 5 और 11 नामांकन दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में आज 84 और कुल 116 नामांकन भरे गए हैं। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से आज 13 और कुल 25, भिवानी विधानसभा क्षेत्र से आज 18 और कुल 25, तोशाम विधानसभा क्षेत्र से आज 30 और कुल 38 तथा बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से आज 23 और कुल 28 नामांकन भरे गए हैं।
Advertisment
election commission हरियाणा विधानसभा चुनाव: 1846 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, 7 तक नाम वापसी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला गुरुग्राम में अंतिम दिन 58 और कुल 85 नामांकन भरे गए हैं। जिले की पटौदी विधानसभा क्षेत्र से आज 14 और कुल 21, बादशाहपुर विधानसभा से आज 12 और कुल 19, गुरूग्राम विधानसभा से आज 19 और कुल 27 तथा सोहना विधानसभा से आज 13 और कुल 18 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसी प्रकार, पलवल जिला में आज 44 और कुल 61 नामांकन भरे गए हैं, जिसमें हथीन विधानसभा से आज 14 और कुल 22, होडल विधानसभा से आज 14 और कुल 19 तथा पलवल विधानसभा से आज 16 और कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए हैं। यह भी पढ़ें : भाजपा ने हरियाणा को बनाया अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन: हुड्डा ---PTC NEWS----
election-commission haryana-election haryana-latest-news ptc-news-haryana punjab-news-in-hindi haryana-assembly-election dr-inderjeet nomination-scrutiny
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment