Advertisment

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने

author-image
Arvind Kumar
New Update
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने
Advertisment
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में
Advertisment
कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में इन राज्यों कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं। उधर देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 18,711 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,10,799 हो गई है। वहीं 100 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,756 हो गई है। publive-image Coronavirus India Update लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,84,523 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,68,520 है। अब तक कुल 2,09,22,344 लोगों को
Advertisment
कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। publive-image यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच यह भी पढ़ें- 
Advertisment
छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान Coronavirus India Update लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड -19 संक्रमण के रोगियों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होने की सूचनाएं मिलने को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीमें रवाना की हैंI ये टीमें कोविड -19 की निगरानी, नियंत्रण और रोकथाम में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेंगी। publive-image Coronavirus India Update लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने ये टीमें इन राज्यों के लिए तत्काल रवाना होंगी और राज्यों में संक्रमण के केन्द्रों (हॉटस्पॉट्स) का दौरा करने के बाद रोगियों की संख्या में उछाल के कारणों का पता लगाएंगीI वे राज्यों के मुख्य सचिवों/ स्वास्थ्य सचिवों से भी मिलेंगी और अपनी पड़ताल के अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभागों द्वारा उठाये जाने के उपायों की भी जानकारी देंगी। -
coronavirus-india-update covid19-vaccination corona-cases-increasing-continuously corona-lockdown-in-punjab
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment