Advertisment

india covid update: 1 लाख 22 हजार से अधिक पहुंचे एक्टिव केस, 24 घंटे में 39 लोगों की मौत

author-image
Vinod Kumar
New Update
india covid update: 1 लाख 22 हजार से अधिक पहुंचे एक्टिव केस, 24 घंटे में 39 लोगों की मौत
Advertisment

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 18,815 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज नए केसों में मामूली से कमी आई है। पिछले कल 18, 930 कोरोना केस सामने आए थे। 24 घंटे में 38 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना अब तक 4,35,85,554 केस सामने आ चुके हैं। भारत में इस समय 1,22,335 एक्टिव केस हैं। सक्रिय केस कुल संक्रमितों के 0.28 फीसदी हैं। 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,878 मामलों की वृद्धि हुई है।

India logs 12,899 fresh Covid-19 cases, 15 deaths in 24 hours

वहीं, 24 घंटे में दर्ज 38 मौतों के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है। भारत में इस समय रिकवरी रेट की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसद है। अब तक 4,29,37,876 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

publive-image

दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई है। भारत में कोरोना डेथ रेट 1.21 प्रतिशत है। बता दें, कोरोना वायरस के एक नए सब वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस का ये नया सब-वेरिएंट जांच के मौजूदा तरीकों को चकमा दे सकता है। इस समय आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन किट के साथ टेस्ट किया जा रहा है।

publive-image

वहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान अब तक देश में कोविड-19 रोधी टीके की 198.51 करोड़ खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं।

-

india-covid-cases covid-cases new-covid-cases corona-virus
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment