Advertisment

2 दिनों के अवकाश के बाद आज फिर शुरू होगा बजट सत्र

author-image
CHOHAN
New Update
2 दिनों के अवकाश के बाद आज फिर शुरू होगा बजट सत्र
Advertisment
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज दो दिनों के अवकाश के बाद फिर से शुरू हो रहा है...आज सदन में बजट पर चर्चा होनी है... दो दिन पहले ही वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सदन में बजट पेश किया...बजट के बाद दो दिन तक अवकाश होने के चलते...आज सत्र के छठे दिन बजट पर चर्चा होगी...हालांकि विपक्ष बजट पर प्रतिक्रिया पहले ही दे चुका है और इसे लेकर सरकार को घेर भी चुका है...लेकिन औपचारिक रूप से आज सत्र के दौरान सदन में बजट को लेकर हंगामे के आसार हैं... वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल सदन की कार्यवाही से नाराज चल रही हैं...भुक्कल ने सदन में विधायकों और मंत्रियों के व्यवहार पर तंज कसा है...भुक्कल ने कहा कि कुछ मंत्री तो सदन में सिर्फ बद्तमीजी करने आते हैं...भुक्कल झज्जर पहुंची थी और यहां उन्होंने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की..भुक्कल ने कहा कि जब गंभीर मुद्दों पर सरकार के मंत्रियों से सवाल पूछे जाते हैं तो मंत्री ध्यान भटकाने के लिए बद्तमीजी पर उतर आते हैं...भुक्कल ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों का पैसा उन्हें बिना बताए काटा जा रहा है...और जब सवाल पूछो तो सीएम खट्टर चुप्पी साध लेते हैं...-
haryana-budget-session finance-minister-captain-abhimanyu
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment