Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के, हरियाणा के 5 शहर भी सबसे प्रदूषित

Written by  Arvind Kumar -- February 27th 2020 04:32 PM
विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के, हरियाणा के 5 शहर भी सबसे प्रदूषित

विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के, हरियाणा के 5 शहर भी सबसे प्रदूषित

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में हरियाणा के पांच शहरों को प्रदूषित शहरों की श्रेणी में शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट को आईक्यूएयर एयर विजुअल के द्वारा सर्वे के बाद तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में विश्व के 30 सबसे वायु प्रदूषित वाले शहरों का खुलासा किया गया है। ये 30 शहर ऐसे हैं जिनकी वायु पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है। इन 30 शहरों में अकेले भारत के 21 शहर शामिल है और इन 21 शहरों हरियाणा के 5 शहर फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पलवल, जींद शामिल है। [caption id="attachment_391944" align="aligncenter" width="700"]Most polluted cities | 21 of the world's 30 most polluted cities in India विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के, हरियाणा के 5 शहर भी सबसे प्रदूषित[/caption] अब फरीदाबाद विश्व के सबसे वायु प्रदूषित शहरों में शामिल चुका है। फरीदाबाद के अलावा हरियाणा के 4 अन्य शहर भी इसमें शामिल है। रिपोर्ट के खुलासे ने फरीदाबाद प्रशासन की नींद उड़ा दी है जिसके बाद अब प्रशासन वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने की बात कर रहा है। फरीदाबाद को तरफ जंहा स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन अब फरीदाबाद को वायु प्रदूषित वाली स्मार्ट सिटी के नाम से भी जाना जायेगा। एक ऐसी स्मार्ट सिटी जो कहने को को स्मार्ट है लेकिन उसकी हवा में सांस तक नही ली जा सकती है। ये खुलासा हुआ है कि 2019 की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में। [caption id="attachment_391945" align="aligncenter" width="700"]Most polluted cities | 21 of the world's 30 most polluted cities in India विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के, हरियाणा के 5 शहर भी सबसे प्रदूषित[/caption] फरीदाबाद इससे पहले भी प्रदूषण के मामले में अपना नाम रिकार्ड में दर्ज करा चुका है। फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर हमेशा से ही उच्च रहता है। जिसका एक बड़ा कारण ये है फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर से जुड़ा हुआ है। जिस कारण यहां पर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। जो वायु प्रदूषण का पहला कारण है। यहां से करीब रोजाना 2 लाख वाहन नोयडा, गाजियाबाद से फरीदाबाद के रास्ते होते हुए गुरुग्राम और आगरा की तरफ जाते हैं। दूसरा फरीदाबाद औद्यौगिक नगरी भी कहा जाता है। भारी संख्या में कंपनियां होने के कारण कंपनियों से भारी मात्रा में धुंआ निकलता है जो वायु को प्रदूषित करता है। [caption id="attachment_391946" align="aligncenter" width="700"]Most polluted cities | 21 of the world's 30 most polluted cities in India विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के, हरियाणा के 5 शहर भी सबसे प्रदूषित[/caption] फरीदाबाद जिला उपायुक्त यशपाल स‌िंह का कहना कि वो लगातार फरीदाबाद के बिगड़ते वायु लेवल को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन लोगों को पेड़-पौधे लगाने के लिए भी जागरूक कर रहा है। प्रदूषण विभाग के द्वारा जहरीला धुंआ निकालने वाली कंपनियों के चालान किए जा रहे हैं। प्रशासन हर वो संभव प्रयास कर रहा है जिससे फरीदाबाद का वायु प्रदूषण लेवल बेहतर हो। उन्होंने कहा किआगे आने वाले कुछ ही समय में वो वायु के स्तर को बेहतर करने में कामयाब होंगे। यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: राजधानी से सटे हरियाणा के जिलों के लिए एडवाइजरी जारी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...