Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 प्रतिनिधियों ने ज्वाइन की जेजेपी

Written by  Arvind Kumar -- January 06th 2021 04:07 PM
प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 प्रतिनिधियों ने ज्वाइन की जेजेपी

प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 प्रतिनिधियों ने ज्वाइन की जेजेपी

चंडीगढ़। प्राइवेट स्कूल्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के पलवल जिला से 25 प्रतिनिधियों ने बुधवार को जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पूर्व मंत्री एवं जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी हर्ष कुमार के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी का पटका पहना कर विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया> [caption id="attachment_463906" align="aligncenter" width="700"]Association Representatives Joins JJP प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 प्रतिनिधियों ने ज्वाइन की जेजेपी[/caption] दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इस अवसर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान [caption id="attachment_463908" align="aligncenter" width="700"]Association Representatives Joins JJP प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 प्रतिनिधियों ने ज्वाइन की जेजेपी (File Photo)[/caption] जेजेपी ज्वाइन करने वालों में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र सोरोत व उनके साथी हेतराम चौधरी, मोहन शर्मा, ज्ञान चंद, जितेंद्र सिंह रावत, सुशील कुमार, भोला, भूपराम, राजकुमार अग्रवाल, दाऊ दयाल शर्मा, मेहर चंद डागर, जितेंद्र गर्ग, चंदन सिंह, प्रेम चंद, भूप राम, करमवीर, होशियार सिंह, देवेंद्र, प्रताप, श्याम सुंदर, हेमराज, सुधीर सोरोत आदि हैं। [caption id="attachment_463907" align="aligncenter" width="700"]Association Representatives Joins JJP प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 प्रतिनिधियों ने ज्वाइन की जेजेपी (File Photo)[/caption] वहीं जेजेपी परिवार के नए सदस्यों ने कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वे पूरे दिल से निभाएंगे।


Top News view more...

Latest News view more...