Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 28,326 नए मामले, 260 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- September 26th 2021 10:37 AM
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 28,326 नए मामले, 260 मौतें

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 28,326 नए मामले, 260 मौतें

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले आए और 260 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 16,671 मामले और 120 मौतें शामिल हैं। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में 26,032 रिकवरी हुईं है। जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,29,02,351 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,03,476 लाख हो गए हैं. कुल मामले: 3,36,52,745 सक्रिय मामले: 3,03,476 कुल रिकवरी: 3,29,02,351 कुल मौतें: 4,46,918 कुल वैक्सीनेशन: 85,60,81,527 Coronavirus pandemic had psychosocial impact on healthcare workers: ICMRयह भी पढ़ें- चैटिंग करने से रोका तो पत्नी ने पति को डंडे से पीटा, तीन दांत टूटे यह भी पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल ने क्षेत्रीय पार्टियों से किया एकजुट होने का आह्वान [caption id="attachment_532690" align="aligncenter" width="700"] ਭਾਰਤ 'ਚ ਪਿਛਲੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ ਕੋਰੋਨਾ ਦੇ 27 ਹਜ਼ਾਰ ਨਵੇਂ ਮਾਮਲੇ ਆਏ ਸਾਹਮਣੇ , 219 ਮੌਤਾਂ[/caption] इस बीच कोरोना के मामलों का समय पर पता लगाने के लिए लगातार टेस्टिंग जारी है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,88,945 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,32,43,245 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...