Advertisment

मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम में 3 सदस्यीय टीम गठित

author-image
Arvind Kumar
New Update
मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम में 3 सदस्यीय टीम गठित
Advertisment
गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम में कोविड संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राज नारायण कौशिक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। इस विशेष टीम के सदस्यों में गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर शर्मा को शामिल किया गया है। publive-image
Advertisment
publive-image गुरुग्राम के जिलाधीश डॉ यश गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं जिनमें कहा गया है कि यह टीम जरूरतमंद मरीजों को समय पर लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। publive-image ऑक्सीजन वितरण में एनजीओ तथा अमेजॉन, जोमेटो, देहलीवेरी आदि का उपयोग इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए कर सकती है। टाइप-बी और टाइप-डी के सिलेंडरों के रिफिलिंग और डिलिवरी के रेट भी यही विशेष टीम निर्धारित करेगी और इनको उपायुक्त से अधिसूचित करवाएगी। publive-imageयह भी पढ़ें- 
Advertisment
आजाद हिंद फौज के वीर सिपाही ललती राम का निधन यह भी पढ़ें- हरियाणा के डीएसपी का कोरोना से निधन, डीजीपी ने जताया शोक publive-image प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन और ऑक्सीजन की डिलीवरी आदि समस्त कार्यों पर यही विशेष टीम निगरानी रखेगी और प्रतिदिन शाम 7 बजे तक उपायुक्त को रिपोर्ट भेजकर सूचित करेगी।  -
gurugram-latest-news oxygen-supply-to-patient oxygen-home-delivery special-team-in-gurugram
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment