Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

25 हजार के तीन ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- November 11th 2020 12:22 PM
25 हजार के तीन ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

25 हजार के तीन ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने 25 हजार रूपये के तीन ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाशों को मुठभेड़ के उपरान्त सोनीपत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हत्या, लूट और स्नैचिंग के 19 मामलों में वांछित तीनों की पहचान जिला सोनीपत निवासी रोहित उर्फ ढीला, आशीष तथा मयंक उर्फ चरखिया के रुप में हुई है। इनके कब्जे से सात अवैध देशी पिस्तोल, 19 जिन्दा कारतूस व खाली खोल मिले। [caption id="attachment_448449" align="aligncenter" width="512"]Most Wanted Criminal Arrested 25 हजार के तीन ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार[/caption] दरअसल सीआईए की टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोजबीन में आउटर रोड सैक्टर-16 टीडीआई सोनीपत की सीमा पर मौजूद थी कि इन्हें अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि 25 हजार रूपये के ईनामी मोस्ट वान्टेड एवं शातिर बदमाश अवैध हथियारों व दिल्ली नंबर की कार में किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। यह भी पढ़ें- बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते [caption id="attachment_448450" align="aligncenter" width="696"]Most Wanted Criminal Arrested 25 हजार के तीन ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार[/caption] इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुये बदमाशों को धर दबोचने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से सीधे फायर किये। पुलिस टीम द्वारा तत्परता एवं जवाबी कार्रवाई करते हुये फायर किये तो बदमाश रोहित उर्फ ढीला व मंयक उर्फ चरखिया को गोली लग गई। यह भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत, सभी 8 सीटों पर लहराया भगवा [caption id="attachment_448448" align="aligncenter" width="696"]Most Wanted Criminal Arrested 25 हजार के तीन ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार[/caption] गोली लगने के कारण उन्हें घायल होने पर उपचार के लिये पीजीआई रोहतक दाखिल करवाया गया है। इस घटना का शस्त्र अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...