Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

स्विमिंग पूल में छुपा रखा था सोने का भंडार, जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Written by  Arvind Kumar -- August 08th 2019 11:59 AM -- Updated: August 08th 2019 12:00 PM
स्विमिंग पूल में छुपा रखा था सोने का भंडार, जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

स्विमिंग पूल में छुपा रखा था सोने का भंडार, जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बेंगलुरु। एसआईटी ने आईएमए के संस्थापक मंसूर खान के घर में छापेमारी कर नकली सोने की खेप बरामद की है। यह 303 किलो नकली सोना एक स्विमिंग पूल के नीचे छुपाया गया था। एसआईटी ने इस मामले में वसीम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। [caption id="attachment_326931" align="aligncenter" width="700"]Gold 2 स्विमिंग पूल में छुपा रखा था सोने का भंडार, जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा[/caption] गौरतलब है कि आई मॉनेटरी एडवाइजरी (IMA) पोंजी घोटाला मामले में मंसूर खान आरोपी हैं। मंसूर खान पर करीब 30 हजार लोगों को ठगने का आरोप है। खान फरार होकर दुबई चला गया था, लेकिन भारत लौटते ही उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। खान से पूछताछ के बाद एसआईटी कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। यह भी पढ़ें : डोभाल को कश्मीर की जनता के बीच देख बौखलाए कांग्रेस नेता, दे डाला यह बयान

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...