Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

चीन में कोरोना वायरस का कहर, वुहान से 324 भारतीयों को लाया गया दिल्ली

Written by  Arvind Kumar -- February 01st 2020 10:27 AM -- Updated: February 01st 2020 10:28 AM
चीन में कोरोना वायरस का कहर, वुहान से 324 भारतीयों को लाया गया दिल्ली

चीन में कोरोना वायरस का कहर, वुहान से 324 भारतीयों को लाया गया दिल्ली

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 200 से ज्यादा लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। ऐसे में चीन के वुहान में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत सरकार ने विशेष विमान से दिल्ली लाया है। चीन के वुहान शहर से 324 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सुबह सात बजकर 24 मिनट पर दिल्ली पहुंचा। [caption id="attachment_385328" align="aligncenter" width="700"]324 Indians rescued from Wuhan, Air India Plane Landed in Delhi चीन में कोरोना वायरस का कहर, वुहान से 324 भारतीयों को लाया गया दिल्ली[/caption] विशेष उड़ान से लाए गए सभी 324 यात्रियों को 14 दिन तक मानेसर और छावला कैंप में खास तौर पर बनाए गए शिविरों में रखा जायेगा ताकि वे दूसरे लोगों के संपर्क में न आ सकें। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच करेगी। [caption id="attachment_385331" align="aligncenter" width="696"]324 Indians rescued from Wuhan, Air India Plane Landed in Delhi चीन में कोरोना वायरस का कहर, वुहान से 324 भारतीयों को लाया गया दिल्ली[/caption] बता दें कि एयर इंडिया का विमान शुक्रवार दोपहर बाद 1.17 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था और भारतीय समय के अनुसार शनिवार तड़के करीब एक बजे वुहान से वापसी की उड़ान भरी। उड़ान में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर और एयर इंडिया के एक पैरा मेडिकल कर्मचारी को भी भेजा गया था। वुहान में विमान में बोर्डिंग से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। यह भी पढ़ेंबच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी बाबा गिरफ्तार, कोर्ट ने हिरासत में भेजा

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...