Advertisment

World No Tobacco Day 2021: भारत में प्रतिदिन तंबाकू और धूम्रपान के कारण होती हैं 3,500 मौतें

author-image
Arvind Kumar
New Update
World No Tobacco Day 2021: भारत में प्रतिदिन तंबाकू और धूम्रपान के कारण होती हैं 3,500 मौतें
Advertisment
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में हर वर्ष लगभग 13,00,000 के करीब मौतें तम्बाकू और धूम्रपान के कारण होती हैं जो लगभग 3,500 मौतें प्रतिदिन है। हालांकि भारत में पिछले वर्षों के अध्ययन बताते हैं कि तम्बाकू का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 6% कमी आई है। यह 34.6% से 28.6% हो गया है। publive-image उन्होंने आगे कहा कि तम्बाकू और खासकर धूम्रपान करने वाले लोगों को कोविड के कारण होने वाले घातक परिणामों जिसमें मृत्यु भी शामिल है का 40-50% ज़्यादा जोखिम होता है।
Advertisment
publive-imageइससे सिर्फ फेफड़े, हृदय और कैंसर जैसी बीमारियां ही नहीं बल्कि शरीर के हर अंग पर दुष्प्रभाव पड़ता है। ऐसे में धूम्रपान छोड़ने में ही भलाई है। publive-imageयह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा यह भी पढ़ें- 
Advertisment
मेडिकल सुविधाओं की कालाबाजारी पर हरियाणा पुलिस का एक्शन publive-image वहीं आज विश्व तंबाकू दिवस पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से भी तंबाकू का सेवन ना करने की अपील की है। -
world-no-tobacco-day-2021 union-minister-dr-harsh-vardhan no-tobacco-pledge tobacco-news-india
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment