Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

बिहार में चमकी बुखार के बाद लू का कहर, 40 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- June 16th 2019 04:37 PM -- Updated: June 16th 2019 04:39 PM
बिहार में चमकी बुखार के बाद लू का कहर, 40 की मौत

बिहार में चमकी बुखार के बाद लू का कहर, 40 की मौत

पटना। बिहार में चमकी बुखार तो अपना कहर बरपा ही रहा है लेकिन अब गर्मी ने भी लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है। रविवार तक लू से मरने वालों का आंकड़ा 40 के पार पहुंच गया। अभी भी कई लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले 40 लोगों में से 14 गया से और 27 लोग औरंगाबाद से हैं। [caption id="attachment_307376" align="alignleft" width="150"]Heat Stroke 2 बिहार में चमकी बुखार के बाद लू का कहर, 40 की मौत[/caption] प्रदेश में पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है, जिस कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लू लगने से हुई लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे दिन के समय बाहर ना निकले। दिन के समय गर्मी बहुत होती है ऐसे में लू लगने की संभावना ज्यादा रहती है। यह भी पढ़ेंबिहार में चमकी बुखार का कहर जारी, अब तक लील ली 80 की जान

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...