Advertisment

भारत में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे 415 लोग

author-image
Arvind Kumar
New Update
भारत में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे 415 लोग
Advertisment
नई दिल्ली। भारत में
Advertisment
सड़क दुर्घटना में हर रोज 415 लोग मर रहे हैं। यही हाल रहा तो 2030 तक 6-7 लाख लोग इसमें मर जाएंगे। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि हमारा लक्ष्य है, 2025 तक हम सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतें और दुर्घटनाएं 50% से नीचे ला पाएं। दरअसल केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
Advertisment
publive-image यह भी पढ़ें- कोवैक्सिन फैक्ट शीट, जानिए वैक्सीन लगाने के रिस्क और फायदे? 415 People Died Daily भारत में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे 415 लोग उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा पिछड़े क्षेत्रों में ड्राइविंग स्कूल खोलने की है। इससे 22 लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। ठीक से प्रशिक्षित करेंगे तो लोगों की जान बचेगी। पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में कौशल विकास मंत्रालय और हमारा मंत्रालय मिलकर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का काम कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन 415 People Died Daily भारत में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे 415 लोग publive-imageराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे ​देश में जितने सड़क हादसे हो रहे हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी के 3% का नुकसान होता है। इसलिए इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हर साल आयोजन महत्वपूर्ण है। 415 People Died Daily भारत में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे 415 लोग उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान गई है लेकिन आज भी सड़क हादसों की वजह से इससे ज़्यादा लोगों की जान जा रही है। ये हमारे लिए कोई सामान्य चुनौती नहीं है। -
highways-minister-nitin-gadkari national-road-safety-month road-accident-in-india 415-people-died-daily
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment