Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की कोविड19 से मौत: IMA

Written by  Arvind Kumar -- May 22nd 2021 01:29 PM
कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की कोविड19 से मौत: IMA

कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की कोविड19 से मौत: IMA

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया है। इस दौरान 420 डॉक्टरों की कोरोना से जान चली गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बताया कि अकेले दिल्ली में 100 डॉक्टर कोरोना का शिकार हो गए। With over 2.50 lakh new cases, India continues to witness decline in coronavirus cases देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 4,194 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में 2,95,525 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में भारत में COVID19 के 2,57,299 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है। 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,30,70,365 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,58,895 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,33,72,819 हो गया है। Coronavirus : India reports 2,57,299 new COVID-19 cases, 4,194 deaths in last 24 hoursयह भी पढ़ें: हुड्डा बोले- किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस ले सरकार यह भी पढ़ें: MSMEs को 15 दिन में उद्योग शुरू करने की इजाजत दे रही है हरियाणा सरकार – डिप्टी सीएम Coronavirus : India reports 2,57,299 new COVID-19 cases, 4,194 deaths in last 24 hours बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत ने एक दिन में कोरोना के 20.66 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं।


Top News view more...

Latest News view more...