Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले, 308 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- September 05th 2021 11:59 AM
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले, 308 की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले, 308 की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 308 मौतें हुईं। इन मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 29,682 मामले और 142 मौतें भी शामिल हैं। वहीं इस दौरान कोरोना से 38,091 लोग ठीक हुए हैं। कुल मामले: 3,29,88,673 सक्रिय मामले: 4,10,048 कुल रिकवरी: 3,21,38,092 कुल मौतें: 4,40,533 कुल वैक्सीनेशन: 68,46,69,521 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट अब 97.42% हो गया है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.24% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.45% है। Coronavirus India Update: India adds 42,618 new cases of Covid-19, 29,322 cases from Keralaयह भी पढ़ें- भारत को मिला एक और गोल्ड, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने एसएल-3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी विषय में 88 नंबर किए हासिल इस बीच देश में वैक्सीनेशन का दौर जारी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 66.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।


Top News view more...

Latest News view more...