Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

देश में एक दिन में कोरोना के 47,092 नए मामले आए सामने, 509 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- September 02nd 2021 10:13 AM
देश में एक दिन में कोरोना के 47,092 नए मामले आए सामने, 509 मौतें

देश में एक दिन में कोरोना के 47,092 नए मामले आए सामने, 509 मौतें

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,092 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 32,803 मामले शामिल है। इस दौरान देश में कोरोना से 35,181 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है। Coronavirus India update: MHA warns of Covid-19 third wave peak in October, children at risk वहीं पिछले 24 घंटों में देश में 509 मौतें हुईं, जिसमें केरल में हुई 173 मौतें भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.19% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.80% है। यह भी पढ़ें- हुड्डा नहीं, मुख्यमंत्री खट्टर कर रहे हैं किसानों को उकसाने का काम: दीपेन्द्र हुड्डा यह भी पढ़ें- कश्मीर से 60 युवाओं के लापता होने की खबर का पुलिस ने किया खंडन कुल मामले: 3,28,57,937 सक्रिय मामले: 3,89,583 कुल रिकवरी: 3,20,28,825 कुल मौतें: 4,39,529 कुल वैक्सीनेशन: 66,30,37,334 वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 36 नए COVID19 मामले, 42 रिकवरी दर्ज़ की गई। इस दौरान कोविड संक्रमित लोगों में से किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.06% है।


Top News view more...

Latest News view more...