Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

जेल प्रशासन के इस कदम के बाद अब कारागार में नहीं बजेगी 'घंटी'

Written by  Arvind Kumar -- February 11th 2019 01:14 PM -- Updated: February 11th 2019 01:15 PM
जेल प्रशासन के इस कदम के बाद अब कारागार में नहीं बजेगी 'घंटी'

जेल प्रशासन के इस कदम के बाद अब कारागार में नहीं बजेगी 'घंटी'

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सूबे की जेलों में आए दिन कैदियों से मोबाइल मिलने के मामले सामने आते हैं। इतना ही नहीं जेल में बैठे कैदी मोबाइल फोन के जरिए बाहर वारदातों को अंजाम दिलाने में मोबाइल का सहारा लेते हैं। लेकिन अब जल्द ही सभी जिलों में 4G जैमर लगाए जाएंगे जिससे जेल के अंदर मोबाइल फोन यूज करना नामुमकिन हो जाएगा और क्राइम पर लगाम लगाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। [caption id="attachment_254534" align="aligncenter" width="448"]DGP Jail K Selvaraj जल्द ही अब सभी जेलों में 4G जैमर लगाए जाएंगे : डीजीपी जेल[/caption]

हरियाणा जेल महानिदेशक के सेल्वाराज ने कहा है कि जल्द ही अब सभी जेलों में 4G जैमर लगाए जाएंगे ताकि जेलों में आए दिन मोबाइल मिलने के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।
वहीं डीजीपी ने बताया कि जल्द ही करनाल और फरीदाबाद की ओपन जेल भी बनकर तैयार हो जाएंगी जिसमें कैदी जेल के बाहर भी काम करेंगे। [caption id="attachment_254535" align="aligncenter" width="448"]DGP Jail के सेल्वाराज 33 वें सूरजकुंड मेले में घूमने के लिए आए हुए थे।[/caption] दरअसल के सेल्वाराज 33 वें सूरजकुंड मेले में घूमने के लिए आए हुए थे। उन्होंने हरियाणा कारागार की स्टॉल नंबर 919 का भी निरीक्षण किया। साथ ही मेले की अन्य दुकानों पर भी अपने परिवार के साथ घुमें। इस मौके पर उनके साथ फरीदाबाद जेल के अधिकारी दीपक शर्मा व अनिल कुमार भी मौजूद रहे। यह भी पढ़ेंकपड़े के शोरूम में बंदूक की नोक पर लूट, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

Top News view more...

Latest News view more...