Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले

Written by  Arvind Kumar -- December 07th 2020 10:05 AM -- Updated: December 07th 2020 02:12 PM
दिल्ली में मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले

नई दिल्ली। दिल्ली के शकरपुर में मुठभेड़ के बाद 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले हैं। आतंकवादियों के पास से हथियार और कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन्हें Narcoterrorism के लिए ISI का समर्थन हासिल था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये किस टेरर ग्रुप से संबंधित है। फिलहाल आतंकियों से पूछताछ जारी है। [caption id="attachment_455720" align="aligncenter" width="700"]terrorists Arrested दिल्ली में मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले[/caption] डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इनके पास से 3 पिस्टल, दो किलो हेरोइन और एक लाख रुपये मिले हैं। इनकी गिरफ़्तारी दिखाती है कि किस तरह से ISI खालिस्तान आंदोलन को कश्मीर आतंकवाद से जोड़ रही है। [caption id="attachment_455719" align="aligncenter" width="700"]terrorists Arrested दिल्ली में मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, 2 पंजाब और 3 कश्मीर के रहने वाले[/caption] उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद ड्रग से टेरर फंडिंग का रास्ता अपनाया गया है। ड्रग अफगानिस्तान ने लाए जाते हैं जहां ISI की मौजूदगी है और इस ड्रग को भारत में बेचते हैं जिससे आए पैसे का इस्तेमाल टेरर फंडिंग में होता है।

Top News view more...

Latest News view more...