Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

कार सवार तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद

Written by  Arvind Kumar -- October 24th 2020 09:08 AM
कार सवार तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद

कार सवार तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद पुलिस ने कार में सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो नशा तस्कर गांव हिजरांवा कलां निवासी मलकीत सिंह और हिसार निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। [caption id="attachment_442913" align="aligncenter" width="700"]CIA Staff Checking कार सवार तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद[/caption] फतेहाबाद पुलिस की सीआईए टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गांव बड़ोपल के पास पुलिस ने कार में सवार इन दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो दो कट्टों में भरा 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें- गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार [caption id="attachment_442915" align="aligncenter" width="700"]CIA Staff Checking कार सवार तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद[/caption] educareपकड़े गए दोनों आरोपी अपने मालिक सूरजभान से यह गांजा लेकर आए थे, पुलिस का कहना है कि सूरजभान को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फतेहाबाद के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि सीआईए टीम के द्वारा इनोवा कार में सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक नशा तस्कर विक्रम सिंह हिसार और दूसरा नशा तस्कर मलकीत सिंह फतेहाबाद के गांव है हिजरांवा कलां का रहने वाला है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने गाड़ी में रखा 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला [caption id="attachment_442916" align="aligncenter" width="700"]CIA Staff Checking कार सवार तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद[/caption] डीएसपी ने बताया कि यह अपने मालिक सूरजभान से गांजा लेकर आए थे, सूरजभान को भी पुलिस के द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डीएससी का कहना है कि यह लोग उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आए हैं, दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपए है।


Top News view more...

Latest News view more...