Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

हरियाणा में खोले जाएंगे 500 क्रेच, दो चरणों में पूरी होगी योजना

Written by  Arvind Kumar -- October 11th 2020 10:05 AM
हरियाणा में खोले जाएंगे 500 क्रेच, दो चरणों में पूरी होगी योजना

हरियाणा में खोले जाएंगे 500 क्रेच, दो चरणों में पूरी होगी योजना

चंडीगढ़। प्रदेश में कामकाजी महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 500 क्रेच (Crèches) केन्द्र खोले जाएंगे। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि यह योजना दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसके तहत प्रथम चरण में पहले से ही चल रहे 182 क्रेच केन्द्रों को सुदृढ़ व मूलभुत सुविधाएं प्रदान कर बेहतर तरीके से चलाने की योजना है। [caption id="attachment_438884" align="aligncenter" width="700"]500 crèches to be opened in Haryana, Creche for Children of Working Mother, 500 creches to be opened in Haryana, Haryana Women and Child Development Minister, Haryana Minister Kamlesh Dhanda, हरियाणा में खोले जाएंगे 500 क्रेच, दो चरणों में पूरी होगी योजना[/caption] इसी प्रकार, दूसरे चरण में शेष 318 नए क्रेच केन्द्र कामकाजी महिलाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थानों पर खोले जाएंगे, जहां पर ज्यादा संख्या में महिलाएं कार्य करती हैं। उन्होंने बताया कि क्रेच केन्द्रों के प्रशिक्षण, पाठय सामग्री तथा बेहतर संचालन के लिए भी समझौता भी किया जाएगा। यह भी पढ़ें: क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग [caption id="attachment_438886" align="aligncenter" width="700"]500 crèches to be opened in Haryana, Creche for Children of Working Mother, 500 creches to be opened in Haryana, Haryana Women and Child Development Minister, Haryana Minister Kamlesh Dhanda, हरियाणा में खोले जाएंगे 500 क्रेच, दो चरणों में पूरी होगी योजना[/caption] educareउन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश अभी कोविड-19 संक्रमण काल से गुजर रहा है जिसके चलते सभी आंगनवाड़ी केन्द्र बंद हैं तथा बच्चे इन केन्द्रों में आने में असमर्थ हैं। बच्चों के लिए आवंटित पूरक पोषण उनके घरों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। परंतु आंगनवाड़ी केन्द्रों के बंद होने के कारण बच्चों के लिए निर्धारित स्कूल पूर्व शिक्षा प्रभावित हुई हैं। इसी के मदेनजर विभाग ने निर्णय लिया है कि 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए विशेष वर्कशीट, विभिन्न प्रकार के रंग व अन्य सामग्री उनके घरों में ही उपलब्ध करवाई जाएगी। यह भी पढ़ें: हरियाणा के इन गांवों में बिल्कुल भी नहीं जलेगी पराली [caption id="attachment_438885" align="aligncenter" width="700"]500 crèches to be opened in Haryana, Creche for Children of Working Mother, 500 creches to be opened in Haryana, Haryana Women and Child Development Minister, Haryana Minister Kamlesh Dhanda, हरियाणा में खोले जाएंगे 500 क्रेच, दो चरणों में पूरी होगी योजना[/caption] ढांडा ने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उसके अधीन क्षेत्र में समय-समय पर बच्चों द्वारा इन वर्कशीटों पर किए कार्य का मूल्यांकन करेगी तथा उनके अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी देगी ताकि वे घरों में बच्चों की अनौपचारिक शिक्षा पर ध्यान दें सकें।


Top News view more...

Latest News view more...