Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

पानीपत में हर महीने 68 बच्चों की हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग कुछ बोलने को तैयार नहीं

Written by  Arvind Kumar -- January 04th 2021 02:18 PM
पानीपत में हर महीने 68 बच्चों की हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग कुछ बोलने को तैयार नहीं

पानीपत में हर महीने 68 बच्चों की हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग कुछ बोलने को तैयार नहीं

पानीपत। पानीपत स्वास्थ्य विभाग के पास हर महीने लाखों रुपए का बजट आता है जिनसे बच्चों के लिए वैक्सीनेशन, गर्भवती महिलाओं के लिए समय समय पर दवाइयां खरीदी जाती हैं। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नौनिहालों को बचाने में फेल होता जा रहा है। [caption id="attachment_463215" align="aligncenter" width="700"]Panipat RTI Activist पानीपत में हर महीने 68 बच्चों की हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग कुछ बोलने को तैयार नहीं[/caption] पानीपत के एक वकील द्वारा लगाई गई आरटीआई से खुलासा हुआ है कि हर महीने पानीपत में 68 बच्चों की मौत हो रही है। पिछले 30 महीने में यहां 2050 बच्चों की मौत हो चुकी है। यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान [caption id="attachment_463217" align="aligncenter" width="700"]Panipat RTI Activist पानीपत में हर महीने 68 बच्चों की हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग कुछ बोलने को तैयार नहीं[/caption] स्वास्थ्य विभाग इन आंकड़ों पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पानीपत डीसी धर्मेंद्र सिंह के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आंकड़ा हैरान कर देने वाला है। Panipat RTI Activist पानीपत में हर महीने 68 बच्चों की हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग कुछ बोलने को तैयार नहींउन्होंने कहा कि इसको लेकर अगर कहीं पर भी कोई कमी है तो वह जल्द ही हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बच्चों के मृत्यु दर को रोकने की कोशिश करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...