Advertisment

74 साल की उम्र में मां बनने का सपना हुआ पूरा, महिला ने दो बेटियों को दिया जन्‍म

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
74 साल की उम्र में मां बनने का सपना हुआ पूरा, महिला ने दो बेटियों को दिया जन्‍म
Advertisment
नई दिल्‍ली। तकनीक ने अब बहुत कुछ आसान कर दिया है। इसी का नतीजा है कि 74 साल की उम्र में महिला मां बन पाई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली महिला ने 74 साल की उम्र में जुड़वा बेटियों को जन्‍म दिया। डॉक्‍टरों ने इस महिला की सिजेरियन डिलीवरी करवाई। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है।
Advertisment
delivery 1 (1) 74 साल की उम्र में मां बनने का सपना हुआ पूरा, महिला ने दो बेटियों को दिया जन्‍म दरअसल 74 साल की एर्रामत्ती मंगम्मा की शादी 22 मार्च 1962 को एर्रमाटी राजा राव (अब 80) से हुई थी। मंगम्मा को बच्‍चे की चाह थी, लेकिन वह इस मामले में सौभाग्यशाली नहीं थी। कई जगह भटकने के बाद वो गुंटूर के अहल्या नर्सिंग होम पहुंची और यहां पर चले उपचार के बाद मंगम्मा ने दो बच्चों को जन्म दिया। यह भी पढ़ें : दोस्त नाराज हुई तो अंबाला के नामी स्कूल की छात्रा ने कर ली खुदकुशी! नर्सिंग होम की डॉ. शनाक्‍याला उमाशंकर ने इस चुनौतीपूर्ण केस को अपने हाथों में लिया और आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के माध्यम से मंगम्मा का मां बनने का सपना पूरा किया। संभवत मंगम्मा भारत में पहली महिला हैं जिन्होंने 74 साल की उम्र में बच्चों को जन्म दिया है ---PTC NEWS----
andhra-pradesh ptc-news in-vitro-fertilisation erramatti-mangayamma ivf-method birth-to-baby
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment