Advertisment

हिमाचल: फार्मा कंपनी के 8 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

author-image
Arvind Kumar
New Update
हिमाचल: फार्मा कंपनी के 8 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
Advertisment
नाहन। कालाअंब में स्थित फार्मा कंपनी ओरियन के 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने पहले ही इस कंपनी को सील करने के आदेश दे दिए थे। डीसी सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भेजे गए 41 सैंपल्स में से 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए यह 8 लोग उसी फार्मा कंपनी से जुड़े हैं, जिसमें बागपशोग का रहने वाला युवक मार्केंटिंग में कार्यरत था। यह युवक नारायगढ़ से आया था, जोकि बाद में पॉजिटिव पाया गया था। publive-image डीसी ने यह भी बताया कि फार्मा कंपनी के 8 कोरोना संक्रमित में से 3 पंचकूला में हैं, जिसमें कंपनी का मालिक, उसकी पत्नी व बेटा शामिल है। जबकि इसके अलावा कंपनी का सीईओ यमुनानगर में है। 2 का ताल्लुक हरियाणा के सढ़ौरा व एक नारायणगढ़ से है। इसके अलावा एक व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड हेल्थ सैंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। publive-image हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दी जा रही है। आज संक्रमित पाए गए 8 संक्रमितों में से इस समय 7 हरियाणा में ही है। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 16 है और 4 ठीक हो चुके हैं। Pharma Company Employees Corona Positive ---PTC NEWS----
coronavirus-himachal pharma-company-employees-corona-positive
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment