Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

नशा तस्करों से मिलीभगत मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Written by  Arvind Kumar -- December 28th 2020 09:56 AM
नशा तस्करों से मिलीभगत मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

नशा तस्करों से मिलीभगत मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जींद। (अमरजीत खटकड़) उचाना थाना में नशा तस्करों से मिलीभगत सामने आने के बाद डीआईजी कम एसएसपी ओपी नरवाल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पुलिस कर्मचारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया है और एसआईटी का गठन भी किया गया है। रविवार को एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मामले की तह तक जाया जाएगा और अगर पुलिस कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_461358" align="aligncenter" width="700"]policemen suspended नशा तस्करों से मिलीभगत मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड[/caption] यह भी पढ़ें- कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता: राजनाथ सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में सी.आई.ए के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई थी। उसको संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस ने तुरन्त प्रभाव से 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और दो कर्मचारियों सहित जो पहले से गिरफ्तार आरोपी थे उनके खिलाफ हरियाणा स्टेट नार्कोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो की तरफ से थाना उचाना में मुकदमा नम्बर 392 दर्ज कर दिया है। [caption id="attachment_461361" align="aligncenter" width="512"] नशा तस्करों से मिलीभगत मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड[/caption] उन्होंने कहा कि नशे की सप्लाई चेन में जहां से भी माल आया था उसमें जो भी आरोपी है सबको गिरफ्तार किया जाएगा व 414 किलो डोडा पोस्त जहां सप्लाई होना था, उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह भी पढ़ें- आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा का जवान शहीद, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि [caption id="attachment_461360" align="aligncenter" width="696"]policemen suspended नशा तस्करों से मिलीभगत मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड[/caption] पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकद्दमा नम्बर 388 की सभी प्रकार की अनियमित्ताओं को सामने लाया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की त्रुटियां हुई हैं या भ्रष्टाचार का कुछ मामला है, इसे ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...