Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इस संस्कृत स्कूल में 80 फीसदी छात्र मुस्लिम, श्लोक ही नहीं बातचीत भी सीख रहे

Written by  Arvind Kumar -- November 19th 2019 01:39 PM
इस संस्कृत स्कूल में 80 फीसदी छात्र मुस्लिम, श्लोक ही नहीं बातचीत भी सीख रहे

इस संस्कृत स्कूल में 80 फीसदी छात्र मुस्लिम, श्लोक ही नहीं बातचीत भी सीख रहे

जयपुर। जयपुर में एक संस्कृत स्कूल ऐसा है, जहां पढ़ने वालों में करीब 80 फीसदी छात्र मुस्लिम हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल में कुल 277 विद्यार्थी हैं, जिनमें से 222 मुस्लिम हैं। ये छात्र संस्कृत के श्लोक ही नहीं बल्कि इसी भाषा में बातचीत भी सीख रहे हैं। हालांकि इससे हटकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत डिपार्टमेंट में डॉक्टर फिरोज खान की नियुक्ति पर विवाद हो रहा है। [caption id="attachment_361444" align="aligncenter" width="700"]Students इस संस्कृत स्कूल में 80 फीसदी छात्र मुस्लिम, श्लोक ही नहीं बातचीत भी सीख रहे[/caption] जानकारी के मुताबिक स्कूल में संस्कृत की पढ़ाई करने के बाद शाम को ये छात्र मदरसों में उर्दू की भी पढ़ाई करते हैं। इन छात्रों का कहना है कि वे सिर्फ एक भाषा तक ही सीमित नहीं रहना चाहते। इन बच्चों में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। इनसे अगर बात करें तो वे संस्कृत में धारा प्रवाह बोलने लगते हैं। यह भी पढ़ेंकॉलेज में घुस आया आउटसाइडर तो पुलिस ने कर दी पिटाई ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...