Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

india corona update: कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 3.50 फीसदी पहुंची संक्रमण दर

Written by  Vinod Kumar -- August 09th 2022 10:45 AM
india corona update: कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 3.50 फीसदी पहुंची संक्रमण दर

india corona update: कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 3.50 फीसदी पहुंची संक्रमण दर

india corona update: भारत में आज कोरोना वायरस के मामलों में कल के मुकाबले बड़ी गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में 12,751 नए मामले मिले हैं। इससे पहले सोमवार 16,167 और रविवार को 18,738 मामले सामने आए थे। वहीं, बीते 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हुई है। वहीं सक्रिय केस में भी और गिरावट आई। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 31 हजार 807 रह गई है। इस दौरान डेली पॉजिटिविटी रेट 3.50 फीसदी दर्ज हुई है। भारत में अब तक 4,41,74,650 कोरोना के केस सामने आए हैं। 4,35,16,071 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। Covid-tally-crosses-17k-mark-5 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 5,26,772 लोग कोरोना वायरस से दम तोड़ चुके हैं। भारत में इस समय रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.69 फीसदी है। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.30 फीसदी हैं। भले ही भारत में कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,372 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामले 7,484 हो गए हैं। वहीं, 1,927 मरीज ठीक हुए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,63,855 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.85 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में वैक्सीन की लगभग 207 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, 93.62 करोड़ से ज्यादा सेकेंड डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा प्रीकॉशन डोज का आंकड़ा 11 करोड़ के पार हो गया है।  


Top News view more...

Latest News view more...