Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पंजाब के लिए जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करेगी आप, कांग्रेस से नहीं बनी बात

Written by  Arvind Kumar -- April 10th 2019 09:25 AM -- Updated: April 10th 2019 09:27 AM
पंजाब के लिए जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करेगी आप, कांग्रेस से नहीं बनी बात

पंजाब के लिए जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करेगी आप, कांग्रेस से नहीं बनी बात

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में गठबंधन की कोशिशें सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसी का नतीजा है कि अब पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है। जानकारी के मुताबिक पार्टी ने पंजाब की तीन सीटों (भटिंडा, खजूर साहिब और लुधियाना) पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं और जल्द ही इनका ऐलान भी कर दिया जाएगा। इसे लेकर पंजाब इकाई के प्रभारी मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें पंजाब इकाई के संयोजक भगवंत सिंह मान सहित अन्य नेता मौजूद थे। [caption id="attachment_280954" align="aligncenter" width="700"]Bhagwant Maan आम आदमी पार्टी पंजाब इकाई के संयोजक भगवंत सिंह मान[/caption] गौरतलब है कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही किसी दल के साथ गठबंधन की जरुरत से इंकार कर चुके हैं। उधर हरियाणा में भी इस तरह की परिस्थितियां नहीं बन पा रही है। इसी के चलते इन राज्यों में आम आदमी पार्टी अब अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। यह भी पढ़ें : महबूबा मुफ्ती के बयान पर गृह मंत्री का करारा जवाब, कहा- हमने जो तय किया वो पूरा करके रहेंगे


Top News view more...

Latest News view more...