Advertisment

अभय चौटाला का दावा, मेरे संपर्क में भाजपा, कांग्रेस, बसपा व जजपा पार्टी के नेता

author-image
Arvind Kumar
New Update
अभय चौटाला का दावा, मेरे संपर्क में भाजपा, कांग्रेस, बसपा व जजपा पार्टी के नेता
Advertisment
चंडीगढ़। सोमवार को कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे नरेश शर्मा ने इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय चंडीगढ़ में इनेलो की सदस्यता ग्रहण की। बादली से ही दो बार के विधायक रहे नरेश शर्मा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके पिता और दादा चौधरी देवी लाल की नीतियों का अनुसरण करने वाले नेता थे और उनके पिता तो ताऊ देवी लाल जी के साथ किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हालात को देखते हुए आज घरवापसी का निर्णय लिया है। publive-imageपत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे आज मेरा नया जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से हर वर्ग और हर जाति में गया हूं और सभी जगह से यही मांग आई है कि अगर किसान-मजदूर का कोई भला कर सकता है तो केवलमात्र अभय सिंह चौटाला से यह उम्मीद की जा सकती है। अभय सिंह चौटाला ने नरेश शर्मा को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त करते हुए उन्हें पूरे मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में प्रदेश के कई बड़े नेता हैं। publive-imageसाथ ही शिवसेना हरियाणा युवा प्रदेशाध्यक्ष नवीन दलाल जो कि बहादुरगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, ने भी अपनी आस्था इनेलो में जताई और उनके साथ सोनीपत से गौरक्षक सेना के जिलाध्यक्ष गुरवचन व जिला उपाध्यक्ष राहुल, रोहतक जिला गौरक्षक सेना जिलाध्यक्ष जोगेंद्र समचाना व उपाध्यक्ष कपिल, झज्जर से गौरक्षक सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने अभय सिंह चौटाला में अपनी आस्था जताते हुए इनेलो में शामिल हुए। Abhay Chautala claims, BJP, Congress, BSP and JJP party leaders are in my contactहलका सफीदों से जजपा को छोड़ कर संजय हुड्डा जसबीर दलाल, प्रवीन मलिक, प्रदीप दलाल, प्रवीन चहल, सुमित दलाल व हरवीर सिंह सहरावत भी इनेलो में शामिल हुए। उचाना हलके से सुखबीर व तरसेम अपने परिवार समेत जजपा को छोडक़र इनेलो में शामिल हुए। बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने भी सोमवार को अपने साथियों सहित अभय सिंह चौटाला से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में मुलाकात कर इनेलो पार्टी की नीतियों में आस्था जताई। वह दलबल सहित अगले सप्ताह इनेलो पार्टी में शामिल होंगे। ---PTC NEWS----
haryana-politics inld-leader-abhay-chautala
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment