Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

अनाज मंडी पहुंचे अभय चौटाला, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

Written by  Arvind Kumar -- April 21st 2020 04:57 PM
अनाज मंडी पहुंचे अभय चौटाला, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

अनाज मंडी पहुंचे अभय चौटाला, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

सिरसा। वरिष्ठ इनेलो नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला ने सिरसा अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने आढ़तियों व किसानों की समस्याएं जानीं। इसके बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए। लेकिन इस दौरान यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। एक ही जगह पर काफी लोग जुट गए। जिससे कोरोना के खिलाफ चल रहे लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं। वरिष्ठ इनेलो नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार से आज आढ़ती, किसान व मजदूर नाखुश हैं। सरसों व गेहूं की खरीद को लेकर बनाई गई नीतियों के चलते प्रदेश में लॉक डाउन के साथ-साथ अनाज मंडियों में शटरडाउन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को खेती का अनुभव नहीं है, इसी का परिणाम है कि आढ़ती, किसान व मजदूर आज परेशानी झेल रहे हैं। अभय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की मंडियों का निरीक्षण करने के बाद वे स्वयं मुख्यमंत्री से बाचतीत करेंगे। [caption id="attachment_402077" align="aligncenter" width="700"]Abhay Chautala said Traders, farmers and laborers unhappy with the policies of the government अनाज मंडी पहुंचे अभय चौटाला, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन[/caption] अभय चौटाला ने कहा कि सरकार में बैठे हुए नेता और अधिकारी जिनको खेती-किसानी का कोई ज्ञान नहीं है, वे ही लोग किसानों व आढ़तियों के लिए नीतियां बनाते हैं। ऐसी नीतियों का धरातल से कोई लेना देना नहीं है। ऐसी नीतियों के कारण ही आज प्रदेश भर में किसानों व आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो सरकार की नाकामी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा की नीति से किसान परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से श्वेत पत्र लेने के बजाए सरकार को चाहिए कि माल पटवारियों से सारी जानकारी ले। माल पटवारियों को पता है कि किस खेत में कौन सी फसल खड़ी है। उन्होंने पुरानी पद्धति के अनुसार ही गेहूं-सरसों खरीद का कार्य करवाने की बात कही। किसानों व आढ़तियों का भाईचारा इससे कायम रह सकेगा। उन्होंने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि वे हर हाल में आढ़तियों के साथ खड़े हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...