Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सरकार के खिलाफ सिरसा में धरने पर बैठे इनेलो नेता अभय चौटाला

Written by  Arvind Kumar -- June 02nd 2020 11:37 AM
सरकार के खिलाफ सिरसा में धरने पर बैठे इनेलो नेता अभय चौटाला

सरकार के खिलाफ सिरसा में धरने पर बैठे इनेलो नेता अभय चौटाला

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के किसान विरोधी रुख व किसानों की गेहूं और सरसों के अनियमित भुगतान के खिलाफ सिरसा के लघु सचिवालय में इनेलो का धरना जारी है। इस धरने में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला भी पहुंच गए हैं। दरअसल किसानों की पेमेंट उनके खातों में डालने के लिए अभय चौटाला ने सरकार को एक पखवाड़े का समय दिया था, जो अब खत्म हो गया है। ऐसे में आज से इनेलो नेता अभय चौटाला धरने पर बैठ गए हैं। अभय चौटाला का कहना है कि सिरसा में धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं मिल जाता। अभय ने अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सरकार की तरफ भुगतान के जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं, वो गलत हैं। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े आधा दर्जन मुद्दों को लेकर वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...