Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

कोख के कातिलों का रैकेट पकड़ा, सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

Written by  Arvind Kumar -- June 05th 2019 09:39 AM -- Updated: June 05th 2019 09:41 AM
कोख के कातिलों का रैकेट पकड़ा, सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

कोख के कातिलों का रैकेट पकड़ा, सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने हथीन में छापा मारकर गर्भपात करने के औजार, दवाई सहित 2 लोगों को पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। हथीन थाना पुलिस ने डॉ. द्वारा दी शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को अदालत पेश कर जेल भेज दिया है। हालांकि इस मामले में संलिप्त सरगना डॉ. वीरेंदर बताया जा रहा है, जो मौके से फरार है। [caption id="attachment_303533" align="aligncenter" width="700"]Palwal Police 3 कोख के कातिलों का रैकेट पकड़ा, सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर[/caption] पुलिस जांच अधिकारी जमील ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम के साथ हथीन थाना व् उटावड़ पुलिस ने मिलकर डायमंड लैब के नाम से चल रही दुकान पर छापा मारकर गर्भपात करने के औजार व दवाई बरामद की है। जांच अधिकारी जमील की माने तो स्वास्थ्य विभाग ने नकली ग्राहक बनाकर डायमंड लैब पर भेजा। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। [caption id="attachment_303532" align="aligncenter" width="700"]Palwal Police 2 कोख के कातिलों का रैकेट पकड़ा, सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर[/caption] हैरानी की बात तो ये मानी जा रही हे की हथीन के सरकारी अस्पताल से महज 50 मीटर की दूरी पर डायमंड लैब सालों से चलाई जा रही है लेकिन क्या हथीन के सरकारी अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल अधिकारी को इस बात की भनक नहीं लगी ? यह बड़ा सवाल है। यह भी पढ़ें : ओपी चौटाला के बयान पर सीएम खट्टर का पलटवार, कही ये बात —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...