Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

शराब तस्करी मामले में कार्रवाई, भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस अधिकारी बर्खास्त

Written by  Arvind Kumar -- May 21st 2020 09:24 AM
शराब तस्करी मामले में कार्रवाई, भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस अधिकारी बर्खास्त

शराब तस्करी मामले में कार्रवाई, भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस अधिकारी बर्खास्त

सोनीपत। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने तत्कालिन प्रबन्धक थाना खरखौदा निरीक्षक जसबीर सिंह को शराब तस्करी व भ्रष्टाचार मे संलिप्त पाये जाने पर अपनी रिर्पोट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक मण्डल रोहतक को सौंपी। जिस पर कार्रवाई करते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक मण्डल रोहतक द्वारा तुरन्त प्रभाव से तत्कालिन प्रबन्धक थाना खरखौदा को बर्खास्त कर दिया गया है।

खरखौदा शराब प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि तत्कालिन थाना प्रबन्धक खरखौदा निरीक्षक जसबीर सिंह, शराब तस्कर भूपेन्द्र व अन्य के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर विभागिय कार्रवाई शुरू की गई। निरीक्षक जसबीर शराब तस्कर भूपेन्द्र के साथ मिली भगत करके थाना के माल मुकदमा (शराब) को भारी मात्रा में चोरी करके सप्लाई कर बेच देते थे। अनुसंधान के दौरान यह भी सामने आया कि थाना का माल (शराब) को बदनियति से बिना किसी उच्च अधिकारी की अनुमति के प्राईवेट भवनों में रखा और शराब तस्करों के साथ मिलकर शराब की तस्करी मे संलिप्ता मिली है और वह शराब माफिया की शराब तस्करी में सहायता करता था। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि शराब माफिया के खिलाफ गवाहों को धमकी देता था एवं जांच मे शामिल ना होकर फरार चल रहा है। ऐसा करके तत्कालिन प्रबन्धक थाना खरखौदा निरीक्षक जसबीर ने आम जनता की नजरो में पुलिस विभाग छवि को धूमिल किया है। इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक मण्डल रोहतक द्वारा निरीक्षक जसबीर को बर्खास्त कर दिया गया है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...