Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा की जेलों में अब मोबाइल मिले तो जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई

Written by  Arvind Kumar -- January 11th 2020 02:48 PM
हरियाणा की जेलों में अब मोबाइल मिले तो जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई

हरियाणा की जेलों में अब मोबाइल मिले तो जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जेलों में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। अब जेलों में मोबाइल मिलने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सभी जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट को जेलों में मोबाइल मिलने की घटनाओं पर 20 जनवरी से पहले रोक लगाने को कहा गया है। उनसे कहा गया है कि जेलों में मोबाइल मिलने की घटना होने पर जिससे मोबाइल बरामद हुआ है, उसकी कार्रवाई बाद में की जाएगी पहले जेल सुपरिटेंडेंट या डिप्टी सुपरिटेंडेंट को दोषी मानते हुए उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। [caption id="attachment_378744" align="aligncenter" width="700"]Action on jail superintendent and deputy superintendent if mobiles are found in jails of Haryana हरियाणा की जेलों में अब मोबाइल मिले तो जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई[/caption] जेल मंत्री ने कहा कि इसी के साथ जेलों में टेलीफोन इस्तेमाल की कॉल डिटेल जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में 20 से 25% तक टेलीफोन का इस्तेमाल होता है वहां मोबाइल इस्तेमाल की आशंका बढ़ जाती है। जेलों से मिलने वाले डाटा को कंपाइल कर रणनीति बनाई जाएगी। जेल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह आज बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। [caption id="attachment_378745" align="aligncenter" width="700"]Action on jail superintendent and deputy superintendent if mobiles are found in jails of Haryana हरियाणा की जेलों में अब मोबाइल मिले तो जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई[/caption] पानीपत में बिजली चोरी करते पकड़े गए कर्मचारियों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन कर्मचारियों पर रुपए 700000 का जुर्माना लगाया गया है। इससे इस तरह के कृत्यों में जुटे अन्य प्रदेश भर के कर्मचारियों को भी सबक मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लाइन लॉस को 5% तक सीमित करने का है। उन्होंने कहा कि नाजायज कार्य करने वाले बिजली कर्मियों पर नकेल कसना और बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में वे 3 जिला हेड क्वार्टर पर एक साथ रेड करवा कर बिजली चोरी की घटनाएं पकड़ने कार्य करेंगे। यह भी पढ़ें : फिर गहराया सीएम और गृह मंत्री के बीच का विवाद, विज ने कही ये बात ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...