Advertisment

आदमपुर उपचुनाव: विदेशी उम्मीदवार हैं भव्य बिश्नोई, 1 महीना पहले भारत में हुए लैंड: अनुराग डांडा

author-image
Vinod Kumar
New Update
आदमपुर उपचुनाव: विदेशी उम्मीदवार हैं भव्य बिश्नोई, 1 महीना पहले भारत में हुए लैंड: अनुराग डांडा
Advertisment
हिसार/प्रदीप साहू: आदमपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया है। नाम का ऐलान होते ही बीजेपी और भव्य बिश्नोई विरोधियों के निशाने पर हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग डांडा ने हिसार में आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भव्य बिश्नोई विदेशी उम्मीदवार हैं। अभी चुनाव से 1 महीने पहले सीधा विदेश से लैंड हुए हैं। publive-image अनुराग डांडा ने कहा ति अभी तक तो आदमपुर के लोगों को अपनी समस्या के लिए ही है 12 हजार खर्च करके गाड़ी करके दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अगर अब आदमपुर की जनता उनको जीता देगी तो समस्या के समाधान के लिए प्लेन की टिकट लेकर विदेश में जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी का होगा। आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार सतेंद्र सिंह आदमपुर हलके का स्थानीय और स्थाई उम्मीदवार हैं। चुनाव अब स्थानीय उम्मीदवार और विदेशी उम्मीदवार के बीच होगा। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और बीजेपी बौखला चुकी है। वहीं उन्होंने जयप्रकाश जेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2009 चुनाव में उन्होंने आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था। उसके बाद आदमपुर की जनता उनको ढूंढ रही है। पता नहीं लोगों से उधार ले रखा है या फिर वो नाराज है, लेकिन जयप्रकाश जेपी गायब हो गए और लोग उन्हें ढूंढ रहे हैं।
bhavya-bishnoi bjp-candidate adampur-by-election aap-national-advisor anurag-danda
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment