Advertisment

दूसरों को न्याय दिलवाने वाला खुद के न्याय के लिए बैठा आमरण अनशन पर

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
दूसरों को न्याय दिलवाने वाला खुद के न्याय के लिए बैठा आमरण अनशन पर
Advertisment
फतेहाबाद। (सतीश अरोड़ा) दूसरों को न्याय दिलवाने वाला वकील आज खुद के साथ न्याय के लिए भटक रहा है। पुलिस की कार्य प्रणाली से फतेहाबाद के वकील का परिवार इतना दुखी है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आज लघु सचिवालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गया। लघु सचिवालय के बाहर शुरू किए गए धरने में महिला अधिकारी एवं उनके पति एडवोकेट मनोहरलाल ने एक सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Advertisment
publive-image दरअसल वकील के घर से दिसंबर 2017 में चोरी की वारदात हुई थी। वकील परिवार के मुताबिक उनके घर से 35 तोले सोना, 50 तोले चांदी तथा करीब 2 लाख 70 हजार रुपए की चोरी हुई। आरोप है कि जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो 11 तोले सोना ही रिकवर दिखाय गया जबकि बाकी सोना एवं अन्य सामान अवैध रूप से अपनी कस्टडी में रखा लिया। publive-image बार-बार आग्रह करने के बाद भी उनका रिकवर किया गया सोना व अन्य सामान वापस नहीं किया। वकील मनोहरलाल एवं संरक्षण अधिकारी रेखा अग्रवाल ने बताया कि इस बारे में उन्होंने जांच अधिकारी ओमप्रकाश की शिकायत की और सामान दिलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक का दरवाजा भी खटखटाया। मगर 8 महीने बीत जाने के बाद उन्हें कोई न्याय नहीं मिला। publive-image
Advertisment
यह भी पढ़ेंएक तरफ देश मना रहा था गणतंत्र दिवस उधर किसानों ने मनाया काला दिवस थकहार कर उन्होंने आज लघु सचिवालय के बाहर अपने परिवार के साथ अमरण अनशन शुरू किया। आमरण अनशन पर बैठे परिवार ने शासन और प्रशासन से आरोपी जांच अधिकारी ओमप्रकाश तथा दो अन्य लोगों के विरूद्ध सख्त कानूनी करने तथा उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उन्हें उनका सामान वापस दिलवाए जाने की मांग की है। Police Officer जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने वकील परिवार के आरोपों को सिरे से नाकारा वहीं इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने वकील परिवार के आरोपों को सिरे से नाकारा है और कहा कि जब सामान की रिकवरी हुई तो अग्रवाल परिवार ने पुलिस वालों को मिठाई खिलाई थी लेकिन अब उन्हें बेवजह फ़ंसाने के प्रयास किए जा रहे हैं । यह भी पढ़ें : यहां गुरुओं ने ही कर दिया फर्जीवाड़ा!, प्रिंसिपल-प्रोफेसर पर FIR-
-haryana-news police strike investigating-officer justice ptc-news-haryana theft-case gold-recovery advocate-family fatehabad-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment