Advertisment

डिप्टी सीएम से मिले अफगानी छात्र, दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

author-image
Arvind Kumar
New Update
डिप्टी सीएम से मिले अफगानी छात्र, दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
Advertisment
रोहतक/चंडीगढ़। अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों के बीच हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों की परेशानियों को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानी स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं आने दी जाएगी, राज्य सरकार द्वारा इनके लिए रहने-खाने आदि का इंतजाम तुरंत करवा दिए जाएगा। बुधवार को रोहतक में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में अफगानी छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिला था। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। publive-image उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान संकट के चलते यहां पढ़ने वाले अफगानी छात्रों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत अपने सभी मेहमानों को 'वसुधैव कुटुम्बकम' यानि समस्त संसार एक परिवार मानकर उनके साथ खड़ा है।
Advertisment
publive-image
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए तुरंत रहने-खाने आदि का प्रबंध करेगी। इसके अलावा इनके वीजा संबंधित जो परेशानियां सामने आ रही है, उसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश आने पर सरकार द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। publive-imageअफगानिस्तान संकट के दौरान भारत में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों की मदद के लिए छात्र संगठन इनसो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रदेशभर में विश्वविद्यालयों के प्रशासन को ज्ञापन सौंपे है। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने बताया कि इनसो ने अपने ज्ञापन के जरिए अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए अफगानी छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों में रहने-खाने सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालात सामान्य होने तक प्रशासन व सरकार द्वारा इन छात्रों की फीस माफी, वीजा एक्सटेंशन, अन्य कोर्स-डिग्री में दाखिला, बोनाफाइड सर्टिफिकेट आदि में पूरा सहयोग किया जाए। -
deputy-cm-dushyant-chautala haryana-latest-news-in-hindi afghan-student-in-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment