
भारत में आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 9,923 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के मामले कम होने से कहीं ना कहीं लोगों को राहत की सांस जरूर मिली हैं। पिछले कई दिनों से रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामले 12 हजार से अधिक दर्ज किए जा रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 7,293 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई है। पिछले कल कोरोना के 76,700 एक्टिव मरीज थे। 24 घंटे में मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5,24,890 तक पहुंच गया है।
वहीं, देश में कुल ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 4 करोड़ 27 लाख 15 हजार 193 हो गई है। भारत में इस समय रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत पहुंच गया है। रोजाना संक्रमण दर 2.55 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.67 प्रतिशत पहुंच गई है।
देश में अब तक 85.85 करोड़ कोविड सैंपल जांचे जा चुके हैं। 3 लाख 88 हजार 641 सैंपल 24 घंटों के भीतर जांचे गए हैं। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 1,96,32,43,003 लोगों को कोरोना का टीकाकरण हो चुका है।
इस समय महाराष्ट्र में रोजाना सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 1 हजार 310 नये केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एक हजार 116 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। राज्य में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में इस समय 14 हजार 089 एक्टिव केस हैं।