Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

आखिरकार सूरज पाल अम्मू को देना पड़ा इस्तीफा....

Written by  CHOHAN -- November 29th 2017 10:22 AM -- Updated: June 01st 2018 05:26 PM
आखिरकार सूरज पाल अम्मू को देना पड़ा इस्तीफा....

आखिरकार सूरज पाल अम्मू को देना पड़ा इस्तीफा....

भाजपा के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अम्मू ने आखिरकार अपने विवादित ब्यान के बाद इस्तीफा दे दिया है। सूरजपाल अम्मू ने बीती दिनी फिल्म पद्मावती को लेकर ब्यान दिया था कि दीपिका पादूकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ की ईनाम राशि दी जाएगी। दिल्ली में दिए इस  ब्यान के बाद से ही अम्मू विवादों में थे और भाजपा पर भी सवाल उठ रहे थे। आखिरकार आज अम्मू ने भाजपा में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अम्मू ने अपने इस्तीफे में यह लिखा है... माननीय सुभाष बराला जी,प्रदेशाध्यक्ष ...भाजपा,हरियाणा,मै सूरज पाल अम्मू ,भाजपा प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख ,कल राजपूत समाज के साथ,हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी द्दारा किये गये व्यवहार से मन व्यथित है,सगंठन ने जो सम्मान व पद आपने मुझे दिया ओर सगंठन ने जो भी कार्य मुझे दिया वो मैंने दिल से किया।हरियाणा के ही नही अपितु केन्द्र के अनेकों अनेक बरिष्ठ नेताओं के साथ अट्ठाईस वर्षों से सगंठन के अनेको अनेक पदों पर रह कर कार्य करने का अवसर भाजपा ने मुझे दिया । प्रदेश भाजपा सगंठन मे,प्रत्येक कार्य को जो आपने मुझे सौंपा वो मैंने मेहनत ओर लगन से किया। अब मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को अब समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की व पदाधिकारियों की आवश्यकता नही रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के इर्दगिर्द कुछ अवांछित लोगों का एक समूह है जो उन्हें भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से पिछले तीन सालों से दूर कर रहा है। भगवान उन्हें सदबुद्दी प्रदान करें।मुझे उम्मीद है आप मेरे इस मैसेज को ही मेरे द्दारा दिये जा रहे,अपने पद से इस्तीफ़ा को ही मेरा पत्र समझेंगे ओर मन्जूर करेंगे । भाजपा मे साधारण कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करता रहूँगा । आपका अपना “सूरज पाल अम्मू”  


Top News view more...

Latest News view more...