Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

पंजाब में कृषि विधेयक पास होने के बाद हरियाणा में भी उठी मांग

Written by  Arvind Kumar -- October 21st 2020 01:33 PM
पंजाब में कृषि विधेयक पास होने के बाद हरियाणा में भी उठी मांग

पंजाब में कृषि विधेयक पास होने के बाद हरियाणा में भी उठी मांग

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में लाए गए प्रस्ताव का किसानों ने स्वागत किया है। किसानों का कहना है कि पंजाब सरकार किसानों के दबाव में यह प्रस्ताव लेकर आई है और किसान इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं। [caption id="attachment_442094" align="aligncenter" width="700"]Haryana Farmers Demand पंजाब में कृषि विधेयक पास होने के बाद हरियाणा में भी उठी मांग[/caption] किसानों ने इस बात को लेकर भी खुशी जाहिर की कि पंजाब सरकार द्वारा लाया गया यह प्रस्ताव किसानों के आंदोलन की बहुत बड़ी जीत है। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_442092" align="aligncenter" width="700"]Haryana Farmers Demand पंजाब में कृषि विधेयक पास होने के बाद हरियाणा में भी उठी मांग[/caption] फतेहाबाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक हरियाणा मनदीप नथवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की कृषि कानून के विरोध में पंजाब सरकार जो बिल लेकर आई है किसान उसका स्वागत करते हैं। यह किसानों के आंदोलन की बहुत बड़ी जीत है। [caption id="attachment_442095" align="aligncenter" width="700"]Haryana Farmers Demand पंजाब में कृषि विधेयक पास होने के बाद हरियाणा में भी उठी मांग[/caption] किसान नेता ने कहा कि हरियाणा सरकार को भी पंजाब सरकार की तर्ज पर इस प्रकार फैसला लेना चाहिए। मनदीप नथवान ने कहा कि जब तक केंद्र के कृषि कानून को वापस नहीं करवा लेते, तब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला


Top News view more...

Latest News view more...