Advertisment

देश में नई वैक्सीनेशन नीति के बाद महज 5 दिन में टूटे सभी रिकॉर्ड

author-image
Arvind Kumar
New Update
देश में नई वैक्सीनेशन नीति के बाद महज 5 दिन में टूटे सभी रिकॉर्ड
Advertisment
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड -19 वैक्सीनेशन के लिए देशभर में 21 जून से नई संशोधित नीति लागू करने की घोषणा की थी। नई नीति लागू होने के बाद से देश में वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से हो रहा है। वैक्सीनेशन अभियान में आई यह तेजी केंद्र सरकार की मुस्तैदी और राज्य सरकारों के सहयोग से ही संभव हो सका है। publive-image इस दौरान रोजाना औसतन लगभग सत्तर लाख वैक्सीन की डोज दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नई संशोधित नीति के पहले दिन यानी 21 जून (सोमवार) को देशभर में वैक्सीन की 80 लाख से अधिक डोज दी गई। इसके बाद 22 जून को लगभग 60 लाख, 23 जून को 70 लाख, 24 जून को 63 लाख और 25 जून यानी कल रात तक 70 लाख से ज्यादा नागरिकों को वैक्सीन की डोज दी गई हैं।
Advertisment
Coronavirus: India's COVID-19 Recovery Rate increases to 96.66 percentयह भी पढ़ें- अंबाला में वैक्सीनेशन को लेकर नया आयाम स्थापित यह भी पढ़ें- आप नेता मनोज राठी को 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस
Advertisment
Coronavirus: India's Active Caseload declines to 6,43,194; lowest in 82 daysबताना चाहेंगे कि इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से एक दिन में दी गई ये वैक्सीन की सबसे अधिक डोज हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को वीकेंड के दौरान वैक्सीनेशन के आंकड़ों में कमी देखी गई है, लेकिन इन पांच दिनों के डाटा ने ही देश में वैक्सीन की डोज के साप्ताहिक औसत को प्रतिदिन 60 लाख से ज्यादा कर दिया है। जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। Coronavirus: Punjab records just 340 new COVID cases in 24 hoursइससे पहले 12 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में सर्वाधिक, प्रतिदिन 40 लाख 17 हजार वैक्सीन डोज का औसत दर्ज किया गया था। जून का औसत अभी उस आंकड़े से 47 प्रतिशत अधिक है। हालांकि इस स्पीड से भी देश की पूरी वयस्क आबादी को टीके की डोज देने में लगभग 228 दिन (लगभग 8 माह) और लग जाएंगे। -
corona-cases-in-india corona-vaccination-india covid19-updates-in-india new-vaccination-policy
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment