Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा को लखवाड़ बाँध से मिलेगा 47% पानी, 6 राज्यों के बीच हुआ समझौता

Written by  Baishali C -- August 28th 2018 08:00 PM -- Updated: August 29th 2018 10:59 AM
हरियाणा को लखवाड़ बाँध से मिलेगा 47% पानी, 6 राज्यों के बीच हुआ समझौता

हरियाणा को लखवाड़ बाँध से मिलेगा 47% पानी, 6 राज्यों के बीच हुआ समझौता

दिल्ली: यमुना पर बहुउद्देश्‍यीय लखवाड़ परियोजना के निर्माण के लिए मंगलवार को दिल्ली में 6 राज्यों के बीच समझौता हुआ। इस अवसर पर  केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी सहित हरियाणा, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री उपस्थित थे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा  कि इस परियोजना से हरियाणा को 47 % पानी मिलेगा शेष 53 % पानी बाकी राज्यों में बटेगा। इस बाँध के बनने से दक्षिण हरियाणा के किसानों को विशेष लाभ होगा।  गौरतलब है कि इस परियोजना के निर्माण के लिए हरियाणा ने अपने हिस्से के 123 करोड़ रूपए जमा करा दिए  हैं। 42 साल से लंबित इस परियोजना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशेष रूचि दिखाई, उन्होंने दो साल पहले लखवाड़ परियोजना का स्वयं निरीक्षण कर इस विषय को जल्द सुलझाने की बात कही थी। ऐसे में परियोजना पर समझौता होने के मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे समझौते के बाद हरियाणा के पानी की कमी वाले इलाकों के लोगों को काफी फायदा होगा.


Top News view more...

Latest News view more...