Advertisment

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का अभियान शुरू, एयर इंडिया के विमान ने भरी उड़ान

author-image
Vinod Kumar
New Update
Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का अभियान शुरू, एयर इंडिया के विमान ने भरी उड़ान
Advertisment
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। रूस और यूक्रेन युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। अमेरिका के साथ साथ यूरोपियों देशों की एंट्री भी इस विवाद में हो चुकी है। ऐसे में हालात खराब हो रहे हैं। खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने हाल ही में अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने एडवाइजरी जारी की थी। इस बीच भारत सरकार ने यूक्रेन (Ukraine) से भारतीयों को निकालने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बीच एयर इंडिया एक बार संकटमोचक बनकर उभरा है। आज सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन भेजा गया है। भारत ने इस खास मिशन के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमानों को तैनात किया है। इसके मद्देनजर एयर इंडिया (Air India) ने ट्वीट करते हुए कहा कि 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट) 3 उड़ानों का संचालन करेगी, बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं। Air India special flight departs from India to bring Indians from Ukraine विदेश मंत्रालय की ओर से इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में लगातार बढ़ते तनाव और हालात की अनिश्चितता को देखते हुए अतिरिक्त फ्लाइट का प्रबंध किया गया है। एडवाइजरी में बताया गया है कि खीव से दिल्ली के लिए 25 फरवरी को सुबह 7 बजे, 27 फरवरी को सुबह 7 और शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जाएगी। publive-image भारत के कई छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस और एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों के माता पिता को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। अभिभावकों ने सरकार से यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने की गुहार लगाई थी। publive-image भारतीय दूतावास ने कहा, ‘यूक्रेन में स्थिति के संबंध में निरंतर उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक जिनका प्रवास आवश्यक नहीं समझा जाता है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।’ इसमें आगे कहा गया कि भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों के बारे में अपडेट के लिए संबंधित छात्र ठेकेदारों के संपर्क में रहें और किसी भी अपडेट के लिए दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर का अनुसरण करना जारी रखें।’-
air-india-flight air-india russia-ukraine-conflict ukraine
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment