Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल

Written by  Arvind Kumar -- November 10th 2020 10:27 AM -- Updated: November 10th 2020 10:28 AM
हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल

हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल

हिसार/रोहतक। हरियाणा में लागातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। अब एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास पहुंच गया है। हिसार और आसपास के क्षेत्रों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब चल रहा है जो काफी खतरनाक श्रेणी में माना जाता है। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड व चिकित्सक लोगों से बिना काम घरों से बाहर नहीं निकलने का आह्वान कर रहे हैं। हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण से रोहतक भी पीछे नहीं है। शहर की हवा आए दिन खराब होती जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक रोहतक का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 450 से पार है। दूषित वातावरण मनुष्य के जीवन को भी मुसीबत में डाल रहा है। [caption id="attachment_448067" align="aligncenter" width="700"]Pollution in Haryana हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल[/caption] यह भी पढ़ें- उपचुनाव: सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त educare रोहतक में नौकरी करने वाले सन्नी ने बताया कि वह रोजाना नौकरी के लिए बाइक से लगभग 40 किलोमीटर तक सफर करते हैं। बढ़ते प्रदूषण से उनकी आंखों में जलन व सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वातावरण में दूषित हवाएं बीमारियों को न्योता दे रही हैं। हालांकि, वो मास्क व चश्मे लगाकर घर से बाहर निकल रहे हैं परन्तु हवाएं फिर भी कहीं न कहीं उन्हें परेशान कर रही है। [caption id="attachment_448065" align="aligncenter" width="700"]Pollution in Haryana हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल[/caption] यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: रुझानों में महागठबंधन को बढ़त [caption id="attachment_448066" align="aligncenter" width="700"]Pollution in Haryana हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास, लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल[/caption] हरियाणा स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राकेश भौंसले के अनुसार इस वक्त हिसार सहित बहुत से जिलों में वायु की गुणवत्ता काफी खराब चल रही है। हवा की गति नहीं होने के कारण पराली जलाने व अन्य कारणों से फैला धुआं इकठ्ठा होता जा रहा है। बुजुर्गों और बच्चों को ऐसे वातावरण में बिल्कुल बाहर नहीं निकलना चाहिए।


Top News view more...

Latest News view more...