Advertisment

अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें
Advertisment
publive-image
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के बयान को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने निंदनीय बताया है। सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अकाली दल से जान के खतरे के बयान पर अकाली दल के प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि रणजीत चौटाला का बयान अति निंदनीय है। बराड़ ने कहा कि इससे अकाली दल का कोई लेना देना नहीं है। अकाली दल हमेशा शांति का संदेश देता आया है। उस पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाना गलता है। मंत्री को अपने बयान पर विचार करना चाहिए। Akali Dal called Ranjit Chautala's statement condemnable अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि रणजीत चौटाला अगर अपने विभाग के अधीन आने वाली जेलों की सुरक्षा ही नहीं कर सकते तो उन्हें महकमे और मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराधी छोटा हो या बड़ा, ये जेल विभाग का काम है कि उसे किस सुरक्षा में रखना है। अगर हरियाणा सरकार के मंत्री से सुरक्षा नहीं हो सकती तो बड़ी जेल को रैफर करें। Akali Dal called Ranjit Chautala's statement condemnable अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें बता दें कि हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रोहतक स्थित सुनारिया जेल का दौरा करने के बाद कहा था कि राम रहीम को रोहतक जेल में सभी कैदियों से अलग सुरक्षित इसलिए रखा गया है क्योंकि राम रहीम की जान को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों से खतरा है। जेल मंत्री ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा के साथ-साथ अकाली दल का नाम भी लिया था। जिसके बाद अकाली दल ने मंत्री के इस बयान को निंदनीय करार दिया है।
Advertisment
यह भी पढ़ें: राम रहीम को बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों से जान का खतरा ---PTC NEWS--- -
shiromani-akali-dal haryana-latest-news charanjeet-singh-brar haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi ranjeet-chautala-allegation ram-rahim-life-threat
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment